जिला प्रशासन आदेश: 9 एवं 10 अक्टूबर 2025 को सोलन मॉल रोड पर वाहनों के आवागमन और पार्किंग पर पूर्ण प्रतिबंध
शीर्षक | विवरण | प्रारंभ-तिथि | अंतिम-तिथि | फ़ाइल |
---|---|---|---|---|
जिला प्रशासन आदेश: 9 एवं 10 अक्टूबर 2025 को सोलन मॉल रोड पर वाहनों के आवागमन और पार्किंग पर पूर्ण प्रतिबंध | करवा चौथ पर्व के अवसर पर जनसुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था बनाए रखने हेतु जिला प्रशासन सोलन द्वारा मॉल रोड सोलन (ओल्ड डी.सी. ऑफिस चौक से ओल्ड बस स्टैंड तक) पर सभी प्रकार के वाहनों सहित हाथगाड़ियों के आवागमन और पार्किंग पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है। प्रतिबंध निम्न तिथियों एवं समयावधि के दौरान लागू रहेगा:
केवल एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड, आर्मी, आपातकालीन सेवाएँ एवं कानून-व्यवस्था से संबंधित वाहन इस आदेश से मुक्त रहेंगे। जनहित में सभी नागरिकों से सहयोग की अपेक्षा की जाती है। |
01/10/2025 | 11/10/2025 | देखें (356 KB) |